मौसम में ठंडक आते ही डलहौजी पहुंचने लगे सैलानी
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
मौसम में ठंडक आते ही डलहौजी में सैलानियों की चहलकदमी भी बढ़ने लगी है। सर्दी के मौसम में पहाड़ों पर बर्फबारी होती है।
बर्फबारी को देखने और बर्फ में अठखेलियां करने के लिए मैदानी इलाकों से सैलानी पहाड़ों का रुख करते हैं। इससे होटल कारोबारी भी खुश हैं।हालांकि, बर्फबारी को लेकर एक महीने समय शेष है। बावजूद इसके बाहरी राज्यों से सैलानी डलहौजी और खज्जियार में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।
रविवार को दोनों पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की काफी चहलकदमी रही। पड़ोसी राज्यों के सैलानी भी परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचे। हालांकि, बरसात के मौसम में सैलानियों की चहलकदमी देखने को नहीं मिल रही थी। बरसात में पहाड़ों में पिछले साल हुए नुकसान को देखने के बाद सैलानी डरे हुए थे।
बरसात का मौसम खत्म होने पर सैलानी फिर से डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। डलहौजी होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत मोनू ने बताया कि सर्दी के मौसम में डलहौजी में सैलानियों की भीड़ बढ़ सकती है।
0 Comments