मक्की की खरीद 25 अक्तूबर से 30 अक्टूबर,2024 तक की गई
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष पहली बार प्राकृतिक खेती से उगाई जाने वाली मक्की की खरीद 25 अक्तूबर से 30 अक्टूबर,2024 तक की गई ।
प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक विधि से उगाई जाने वाली मक्की का समर्थन मूल्य 30 रुपए प्रति किलो निर्धारित किया था। जिसमें प्राकृतिक खेती द्वारा उगाई गई मक्की की खरीद के लिए जिला कांगड़ा में तीन खरीद केंद्र सिविल सप्लाई के गोदामों (नगरोटा बगवां, फतेहपुर व ढलियारा) में स्थापित किए थे।
जिसमें नगरोटा बगवां केंद्र में 78 किसानों ने 56.48 क्विंटल, फतेहपुर में 145 किसानों ने 269.24 क्विंटल तथा डलियारा में 113 किसानों ने 153.40 क्विटंल प्राकृतिक खेती द्वारा उगाई गई मक्की बेची| इसके अतिरिक्त आत्मा विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा मक्की खरीद का पूर्ण ब्यौरा किसान वार तथा मात्रा वार निगम के थोक गोदाम में उपलब्ध करवाया ।
डॉo राजकुमार भारद्वाज, परियोजना निदेशक, आत्मा कांगडा ने बताया कि जिला कांगड़ा में 329 प्राकृतिक खेती किसानों ने फॉर्म भरे थे तथा लगभग 443 क्विंटल प्राकृतिक मक्की की खरीद का लक्ष्य इन तीन केंद्रों में रखा था लेकिन ज़िला कांगड़ा में रिकॉर्ड स्तर पर प्राकृतिक खेती मक्की की खरीद की गई । जिले में 336 किसानों ने 479.11 क्विंटल मक्की को खरीद केन्द्रों में बेची जो कि लक्ष्य से 36 क्विंटल अधिक है।
0 Comments