झूठी फर्म बनाकर व्यक्ति से 5.90 लाख की ठगी
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
नालागढ़ पुलिस ने रेड़ू के एक व्यक्ति से झूठी फर्म बनाकर लाखों रुपये ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है जिसे सोमवार को पेश किया जाएगा।
पुलिस जानकारी के अनुसार नालागढ़ के रेड़ू निवासी शिव कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि न्यू नालागढ़ के फेस एक में पंजाब के जिला होशियारपुर के भवनौर गांव के रोहित राणा ने एक फर्जी कंपनी बनाई है। इस कंपनी में अधिक पैसा देने के नाम पर लोगों से पैसा जमा कराया।
देखादेखी में रेड़ू गांव के शिव कुमार ने भी लालच में आकर पैसा लगा दिया। शुरू में कंपनी के संचालक रोहित राणा ने लोगों को पैसा वापस भी लौटाया लेकिन शिव कुमार से 5,90,870 रुपये लिए और जब वापस देने की बारी आई तो वह पैसा नहीं दिया। पुलिस ने शिव कुमार की शिकायत पर रोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एएसपी अशोक राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
0 Comments