लोगों में रोष, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले की ग्राम पंचायत बरशैणी के तोष में सोमवार रात शरारती तत्वों ने पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। इससे काफी नुकसान हुआ है।
शरारती तत्वों ने बीती रात अंधेरे में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। वाहन मालिकों ने वाहनों (कार) को तोष में पार्क किया था। मंगलवार सुबह जब वाहनों के मालिक यहां पहुंचे तो वे हैरान रह गए। मालिकों की ओर से बरशैणी पंचायत के प्रतिनिधियों को सूचित किया गया।
मौके पर बरशैणी पंचायत के उप प्रधान लुदर चंद भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बरशैणी पंचायत के उपप्रधान लुदर चंद ने कहा कि इससे पहले भी शरारती तत्वों ने वाहनों को नुकसान पहुंचाया था।
सभी वाहनों को मिलाकर करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। कहा कि पंचायत में इस तरह की हुड़दंगबाजी को किसी भी तरह से सहन नहीं किया जाएगा। शरारती तत्वों पर पुलिस के सहयोग से शिकंजा कसा जाएगा। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। कहा कि वाहनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments