वन विभाग का इलेक्ट्रिकल विंग बंद होने की चर्चाओं के बीच यह फैसला
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने वन विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग में भरे जाने वाले जेई सिविल के 11 पदों की भर्ती को डिनोटिफाई कर दिया है। वन विभाग का इलेक्ट्रिकल विंग बंद होने की चर्चाओं के बीच यह फैसला लिया गया है।
ऐसे में अब पेपर लीक प्रकरण के चलते करीब दो साल से जांच में उलझी यह भर्ती परीक्षा पूरी नहीं की जाएगी। 36 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा को पास किया था। 26 मई 2022 को भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1508 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की थी।
इसमें पोस्ट कोड 970 के 11 पद भी शामिल थे। 8616 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 7177 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 5524 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1653 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच भी कर ली गई थी, लेकिन दिसंबर 2022 में पेपर लीक मामला सामने आ गया।
कानून विभाग से सलाह लेने के बाद सरकार की अनुमति से राज्य चयन आयोग ने भर्ती को डिनोटिफाई कर दिया है। राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन का कहना है कि वन विभाग ने भर्ती को वापस ले लिया है। अभ्यर्थियों की परीक्षा फीस रिफंड होगी या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
0 Comments