अब तक 15 तारीख तक जिसमें किसानों को 2320 रुपये प्रति क्विंटल राशि दाम प्राप्त
बडूखर ,रिपोर्ट अश्विनी
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की तरफ से 10 तारीख से प्रदेश भर में धान की फसल की खरीद शुरू कर दी गई है अब तक 15 तारीख तक जिसमें किसानों को 2320 रुपये प्रति क्विंटल राशि दाम प्राप्त कर रहे हैं1
जिला कांगड़ा की बात करें तो सबसे अधिक खरीद अनाज मंडी रियाली में हुई है जिसमें अब तक 452 मेट्रिक टन खरीद हों गई है ओर दूसरे नंबर पर फतेहपुर मे 387 मेट्रिक टन जबकी मिलवां में 246 मेट्रिक टन जबकि नगरोटा बगवां में अभी तक कोई भी खरीद नहीं हो पाई है1
किसानो की बात करें तो रियाली में 48 किसान अभी तक अपनी फसल बेच चुके हैं फतेहपुर में 36 ओर मिलवां 31 किसान अपनी फसल बेचने में बेंच पाए हैं । अब तक कुल राशि की बात करें तो एक करोड़ 18 लाख राशि अब तक किसानों के खातों में आ चुकी है जिला कांगड़ा के अधीन 1087 मेट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है 1
जबकि बहुत से ऐसे किस है जो सैकड़ो की तादाद में अभी भी किसान धान की फसल बेचने में कतार में लगे हुए हैं। कुछ किसान परेशान होकर पंजाब की मंडियां व साथ ही लगी हुई प्राइवेट मंडियों में अपनी फसल बेचकर नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा हैं क्योंकि प्राइवेट मंडीयों में उन्हें एसपी से कम रेट मिल रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की सरकारी मंडीयो में प्लंथ और गोदाम की क्षमता कम होने से किसानों में परेशानी भी देखी जा सकती है।
0 Comments