Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेशनल हाईवे पर कराड़ाघाट के पास दरकी पहाड़ी

                                                       इससे बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शिमला-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर दाड़लाघाट के कराड़ाघाट के समीप साफ मौसम में ही पहाड़ी दरक गई। इससे बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है। 

हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे बंद होने के बाद यहां वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। अब आपातकालीन स्थिति में वाया पिपलूघाट संपर्क, वाया शिवनगर मार्ग व मांगू-सेर गलोटिया मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जानकारी के अनुसार एनएच-205 देर रात करीब 3:00 बजे बिना बारिश के ही पहाड़ी दरकने से कराड़ाघाट के पास बंद हो गया। सुबह 7:00 बजे के करीब एनएचएआई की मशीन पहुंची और सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू  किया। बताया जा रहा है कि सड़क को खोलने के लिए अभी समय लग सकता है।






Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक