किसानों के मुताबिक काफी विलंब पूर्वक तिथि रखी गई
बडूखर,रिपोर्ट अश्वनी चौधरी
जिला कांगड़ा के अंतर्गत तहसील फतेहपुर व तहसील इंदौरा जो की पंजाब के साथ लगने वाले क्षेत्र में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है और अभी तक विभाग की तरफ से अनाज मंडी शुरू नहीं की गई है 1
जिसको लेकर स्थानीय किसानों को चिंता संतानें लगी है कि हम अपनी फसल कहां पर बेचे विवाह की तरफ से 10 अक्टूबर को मंडी शुरू करने की दिनांक निर्धारित की गई है लेकिन वह किसानों के मुताबिक काफी विलंब पूर्वक तिथि रखी गई है किसान अमृतवीर सिंह ने बताया कि मैं रियाली का किसान हू मेरे पास लगभग सौ एकड़ फसल पककर तैयार हो गई है 1जिसमें मैंने लगभग बीस एकड़ धान की फसल काट कर रख ली है और मुझे यह समझ नहीं आता कि अब मैं इसको बेचने के लिए कहां पर जाऊं मेरे पास पर्याप्त जगह तो है लेकिन धान की फसल रखे रखे खराब हो जाती है और अभी तक हिमाचल प्रदेश में अनाज मंडियां शुरू नहीं हुई है 1
जिसके चलते मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आने वाले तीन-चार दिनों में मौसम के मिजाज भी काफी खतरनाक दिख रहे हैं जिसके चलते मुझे मेरी फसल बचा पाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो जाएगा। दूसरी तरफ रियाली के ही एक और किस कुलदीप सिंह ने बताया कि मेरे भी धान की फसल पक कर तैयार हो चुकी है केवल मेरी ही नहीं लगभग हमारे क्षेत्र में 70 से 80 % फसल पककर तैयार हो चुकी है और कटाई के लिए बिल्कुल तैयार है लेकिन मंडियों में अभी तक खरीद का प्रबंध न होने के कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसान कुलदीप ने बताया कि मेरे किसी मित्र की फसल पिछले दिनों बारिश होने के कारण गिर गई है मैं उसकी हालत देखकर आया हूं काफी बुरे हैं और आने वाले समय में दो-तीन दिन मौसम के मिजाज खराब रहने वाले हैं मुझे यह चिंता सता रही है कि मैं 6 महीने कड़ी मशक्कत के बाद फसल तैयार की है ओर अब इसे बेचने का प्रबंध नहीं हुआ है।
मैं सरकार से दुर्खास्त करता हूं कि अनाज मंडी रियाली को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ताकि हमारे क्षेत्र के लोग अनाज मंडी का लाभ ले सकें। इस समय किसानों की समस्या के बाबत बात करते हुए संयुक्त किसान सभा हिमाचल प्रदेश ब्लॉक फतेहपुर के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि हमने मंडीयों से संबंधित सभी विभागों को प्रार्थना पत्र भेजे हैं लेकिन अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन है सामने नहीं आई है उन्होंने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अनाज मंडी खोलने की सूचना की जाए अन्यथा अगर हमारे क्षेत्र के किसानों की फसल खराब होती है तो उसकी जिम्मेदार हिमाचल सरकार ही होगी।जब इस संबंध में हमारी बातचीत डीएफएससी धर्मशाला से हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसको हमने आगामी कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया है और जल्द ही उचित कार्रवाई देखनेको मिलेगी।जब इस बाबत हमारी बातचीत कृषि उपनिदेशक हिमाचल प्रदेश पालमपुर से हुई तो उन्होंने बताया कि मैं हमारे पास एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसे हमने संबंधित विभागों तक पहुंचा दिया है और किसानों की समस्या का जल्दी समाधान किया जाएगा। यही हमारी प्राथमिकता रहेगी।
0 Comments