इस दिन से कुंजुम दर्रा अधिकारिक रूप से होगा बंद
केलांग,ब्यूरो रिपोर्ट
अब देश-विदेश के यात्री और स्पीति घाटी के बाशिंदे कुंजम दर्रा होकर कुल्लू-काजा के बीच 20 दिन तक ही निगम की बस से सफर कर सकेंगे। 15 अक्तूबर को यह मार्ग अधिकारिक रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगा।
उसके बाद सभी यात्री इस मार्ग से अगले सीजन में ही निगम की बस में कुल्लू-काजा के बीच यात्रा कर सकेंगे।इससे पहले एचआरटीसी केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा को 15 सितंबर से बंद कर दिया है। अभी इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है लेकिन एचआरटीसी बस सेवा अब अगले साल ही मिल सकेगी। निगम ने इस बार 10 जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू की थी, जो 15 सितंबर को बंद कर दी गई है।
एचआरटीसी केलांग डिपो की कुल्लू-काजा के बीच बस सेवा 15 अक्तूबर से अधिकारिक रूप से बंद हो सकती है। केलांग डिपो के कार्यकारी आरएम आयुष उपाध्याय ने कहा कि कुल्लू- काजा के बीच कुंजम दर्रा होकर यह मार्ग 15 अक्तूबर से अधिकारिक बंद हो जाता है। अब इस मार्ग पर बस सेवा 15 अक्तूबर के बाद मौसम और स्थिति पर निर्भर रहेगी। इसको लेकर उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन किया जाएगा।
0 Comments