Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श..... हीद आशीष का पार्थिव शरीर पांवटा साहिब पहुंचा

                                                   गिरिपार में पैतृक गांव भरली के लिए रवाना

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव के 25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार देश की सेवा में बलिदान हो गये हैं। 

मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान सेन्य ऑपरेशन गतिविधि के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जवान ने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। गुरुवार को सुबह 6.12 बजे भरली गांव के वीर सपूत आशीष की पार्थिव देह पांवटा साहिब पहुंच गई। 

भारी बारिश मे भी भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई इकाई के पदाधिकारियों व सदस्य पांवटा साहिब मे डटे रहे। पांवटा से 6.22 बजे गिरिपार् के पैतृक गांव भरली गांव को रवाना हो गए हैं। बता दें की सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव निवासी आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरूणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुए। शहीद आशीष के पिता श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित तथा बहन पूजा हैं। बहन पूजा वन विभाग में बतौर वनरक्षक तैनात हैं। 





Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड