राष्ट्रीय खेल दिवस पर पहाड़ों की रानी शिमला में दौड़े 200 युवा
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जिला शिमला ने 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए दौड़ का आयोजन किया।
इसमें खराब मौसम के बावजूद युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। पुरुषों की आठ किलोमीटर दौड़ में राम कृष्ण ने 5000 रुपये का पहला पुरस्कार जीता।जबकि राम रूप ने 2000 का दूसरा और कृष्णा ने एक हजार का तीसरा पुरस्कार जीता।
महिला वर्ग की आठ किलोमीटर दौड़ में विपक्षा वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त कर तीन हजार का नकद पुरस्कार जीता। वहीं मेवी ने 2000 का दूसरा और सुमन कुमारी ने एक हजार का तीसरा पुरस्कार जीता।। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
0 Comments