Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नहर के तेज बहाव में बैल को बहते देख एक युवक उसे बचाने कूद गया

                    बैल को बचाने के लिए एक किलोमीटर तक बीएसएल नहर में तैरता रहा युवक

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित बीएसएल नहर में धनोटू के समीप गुरुवार सुबह एक बैल गिर गया। नहर के तेज बहाव में बैल को बहते देख शैलेंद्र नामक एक युवक उसे बचाने कूद गया। 

करीब एक किलोमीटर के दायरे तक युवक बैल को नहर में पकड़ कर तट किनारे लाने के प्रयास में जुटा रहा। इस दौरान जब कुछ लोगों की नजर बैल को बचाते युवक पर पड़ी तो वे मदद के लिए नहर किनारे से साथ-साथ भागने लगे। इसी बीच कुछ लोग रस्सी भी लेकर आए और बार-बार उसे युवक और बैल की तरफ फेंकते रहे, लेकिन पानी के तेज बहाव में सफलता नहीं मिल पा रही थी।

बीच में नरेश चौक के निकट दो युवक नहर किनारे उतर कर बैल को पकड़ने के लिए शैलेंद्र की मदद करने लगे और बैल के गले में रस्सी भी किसी तरह लपेट दी। लेकिन पानी के बहाव के बीच बैल के गले से रस्सी निकल गई। देखते ही देखते बैल नहर से कंट्रोल गेट के नीचे से होते हुए जलाशय के तेज बहाव में समा गया। बैल को नहीं बचा पाने से वहां मौजूद लोगों में निराशा देखने को मिली।  वहीं बैल को बचाने की कोशिश में नहर के तेज बहाव में करीब एक किलोमीटर तक तैरते रहे शैलेंद्र की बहादुरी की हर कोई तारीफ करते दिखा।






Post a Comment

0 Comments

स्ट्रीट वेंडर्स मामले पर आया नरेश चाैहान और विक्रमादित्य सिंह का बयान