खुले में कूड़ा फेंकने पर होटल मालिक को 5,000 रुपये जुर्माना
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
नगर निगम पालमपुर ने सौरभ वन विहार के पास सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने वाले एक होटल मालिक को जुर्माना किया है। होटल मालिक ने कूड़ा एक जीप में भर कर सौरभ वन विहार के पास फेंक दिया था।
इसकी सूचना नगर निगम को मिली थी। नगर निगम ने निगम एरिया के अंदर नियमों के उल्लंघन करने पर होटल मालिक को 5,000 रुपये जुर्माना किया है।नगर निगम के एरिया में की गई इस कोताही पर संबंधित होटल मालिक को चेतावनी भी दी है। नगर निगम के आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने पर नगर निगम ने यह कार्रवाई की है।
जिस पर संबंधित होटल मालिक को 5,000 रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं, होटल मालिक को चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर-निगम स्वच्छता को लेकर पूरी तरह से सजग है और पालमपुर को स्वच्छ रखने के लिए आम जनमानस का सहयोग अपेक्षित है। नगर निगम पालमपुर में कूड़ा घर-घर से उठाया जाता है। लोग बाहर कूड़ा न फेंके। जिस किसी को इसकी समस्या आती है, वह नगर निगम से संपर्क कर सकता है।
0 Comments