पुलिस महकमे में इसे स्वदेश जाने की तैयारी चल रही है
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
क्रिप्टोकरंसी ठगी मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम ने मुख्य आरोपी सुभाष की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने ठगी करके इस जमीन को खरीदा होगा।
हिमाचल में जबसे यह ठगी का मामला सामने आया है, तब से यह सुभाष दुबई फरार हो गया है। पुलिस महकमे में इसे स्वदेश जाने की तैयारी चल रही है।इससे पहले भी सुभाष की करोड़ों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। 2,500 करोड़ रुपये की ठगी के इस मामले में अब तक 70 लोगों के खिलाफ चार चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है।
इनमें सुभाष, अभिषेक, हेमराज और सुखदेव शामिल हैं। सुभाष को छोड़कर अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोप है कि ठगी का पैसा चारों में बराबर बंटता था। लोगों को 11 महीने के भीतर डबल पैसा देने का झांसा यही लोग देते थे। एजेंटों को कमीशन दी जाती थी।क्रिप्टोकरंसी ठगी मामले में सुभाष की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज की है। आरोपियों की प्रापर्टी खंगाली जा रही है।
0 Comments