Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला शिमला के विभिन्न शिक्षा खंडों के 62 प्राथमिक स्कूल मर्ज

                               शिमला जिले में कम विद्यार्थी संख्या वाले 62 स्कूल किए जाएंगे मर्ज

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला शिमला के विभिन्न शिक्षा खंडों के 62 प्राथमिक स्कूल मर्ज होंगे। प्रदेश सरकार ने पांच या इससे कम संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को नजदीकी एक्सिलेंस और अच्छी संख्या वाले स्कूलों में मर्ज करने के आदेश दिए हैं। उपनिदेशक, बीईईओ, सीएचटी और मुख्य अध्यापकों पर मर्ज किए जाने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को नजदीकी सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरा करवाने की जिम्मेदारी होगी। 

इसमें किसी तरह का ड्राॅप आउट या पढ़ाई छोड़ने का मामला न आए। मर्ज होने वाले स्कूलों के शिक्षक, गैर शिक्षक और संपत्ति आदि को उपयोग में लाना या स्थानांतरण करने को कहा है।मर्ज किए जाने वाले जिला शिमला के प्राथमिक स्कूलों में छौहारा शिक्षा खंड का जीपीएस गोक्सवारी को जीसीपीएस धमवारी में मर्ज किया है। चौपाल खंड के जीपीएस टिक्करी को जीपीएस खागना में, जीपीएस मामवी स्कूल को जीपीएस शंगरोली में, देहा खंड के जीपीएस जोई को जीपीएस कियार में, कलहार को जीपीएस बंदाली में, पलाना को जपीएस कमोह में, डोगरा क्वार के लागनु को जपीएस डोडरा में,पट्टा डोबु को जीसीपीएस जिसकून में, जुब्बल खंड के जीपीएस कियारी को जीसीपीएस रामपुरी में, बकन को रामनगरी में मर्ज किया है।

 कसुम्पटी शिक्षा खंड के जीपीएस बठमाणा को जसीपीएस जाबरी में, कोटखाई के क्यारवी को बघाल में, बनोल को कोलवी में, रुखाला को निगिंदरी में, बरमु को बखोल में, कैमिली को पुड़ग में, सरनधार को रियोग में, खोला को खलाना में, भरोन को कोठी स्कूल में और जीपीएस जोले को जीपीएस क्यारी में मर्ज किया है।कुमारसैन शिक्षा खंड के स्कूलों प्राथमिक स्कूलों में भूखांडा अको बनाहर में, चांगाधार को भुट्टी में, बहाली को भूट्टी में, बनकोटी और लाउंगा को जीसीपीएस बारुबाग में, जेलठी को बनशेरा में, चिमला को जीसीपीएस कोटगढ़ में, चुरुथी को जीसीपीएस शालगी में, मढोली जीपीएस को जीपीसीएस कुमारसैन में और जीपीएस रोपा को जीपीएस कांगल में मर्ज किया है।

कुमारसैन के ही जीपीएस नगरोट को जीपीएस नारकंडा में कुफरबाग को स्नावगी में मर्ज किया है। मितयाणा खंड जीपीएस बिशरी को जसीपीएस संधु में, ननखड़ी खंड के स्कूलों में जीपीएस खमाली खालट को जीसीपीएस खुन्नी में, जूणी को जीसीपीएस खड़ाहन में, बस्टाधार को जीसीपीएस थैली चकटी में मर्ज किया है। नेरवा खंड में सिर्फ एक स्कूल केवली को जीपीएस मानू में मर्ज किया है।रामपुर खंड के परांदली को जीसीपीएस करेरी में, मंढोग को जीसीपीएस नरैण में, तलाई को जीपीएस कुमसु एक में, जीपीएस जगुणी को कराली स्कूल में, शैली बमोद को जीपीएस पलजारा में, रनसार जांगला के जीपीएस रनोल को जीपीएस कोयला में, रोहड़ू खंड के कटसारी को मुनछारा में, कपड़ीधार को डुंगासा में, बारटू को जारा में, जीसीपीएस खगटेरी को जीपीएस काकोई में और कंदरोड़ा जीपीएसको काकोई में मर्ज किया है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा महेंद्र चंद्र पिरटा ने कहा कि निदेशालय की ओर प्राथमिक स्कूलों में मर्जर आदेश जारी किए हैं, इसके अनुरूप स्कूलों से विद्यार्थियों को नजदीकी स्कूलों में प्रवेश दिलवाया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक