मानसिक रोगो का भी इलाज संभव
बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा
सी एच बैजनाथ में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा को दिये जा रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण में जो मानसिक, स्नायु तंत्र एवं नशे सम्बन्धी विकार, प्रशामक देखभाल, वृद्धावस्था देखभाल के बारे में दिया गया।
इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन के मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा को कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद आप सभी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को मानसिक विकारों के बारे में जागरूक करे क्योंकि आज भी अधिकतर लोग मानसिक रोगो को रोग ही नहीं मानते हैं जबकि मानसिक रोगो का भी इलाज संभव है और नशे संबंधी रोगो के बारे में भी लोगों को जागरूक करे इसके अलावा प्रशामक देखभाल व वृद्धावस्था देखभाल के बारे में परिवार के सदस्यों को करना सिखाये ताकि वृद्ध लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं घर द्वार तक पहुंच पाये।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि 30 अगस्त से 4 सितंबर तक बहरापन जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य लोगों को बहरेपन के बारे में जागरूक करना है बहरापन किसी त्रासदी से कम नहीं है।जोर या उंची आवाज से टीवी सुनना,प्रैशर हार्न, पटाखे, मोबाइल फोन ज्यादा इस्तेमाल करना,ईयर फ़ोन का प्रयोग, इंडस्ट्रीज का शोर शराबा,डीजे की धूने हमें बहरेपन की और ले जा रही है इन सब वस्तुओं में हमे 74 से 116 डैसिबल रेंज की ध्वनि उत्पन्न होती है जबकि सुरक्षित ध्वनि 85 डैसिबल रेंज की है अतः हमें कम शोर में काम करना चाहिए,ईयर मफ का प्रयोग करें,कान में तीली का प्रयोग न करें , ऐसा करने से कान के पर्दे को नुक्सान हो सकता है। इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री सुखबीर सिंह जी, खंड प्रोग्राम मैनेजर श्री सुनील जी,सीएचओ श्रीमती पल्लवी शर्मा जी,नई दिशा केंद्र बैजनाथ के कांउसलर श्री अंकुश चौधरी जी सहित 40 से ज्यादा कर्मियों ने भाग लिया।
0 Comments