Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य सहकारी बैंक की शाखा में 4 करोड़ दो लाख रुपयों का गबन

                             सहकारी बैंक में चार करोड़ के गबन में आरोपी सहायक प्रबंधक गिरफ्तार

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला सिरमौर के नौहराधार में राज्य सहकारी बैंक की शाखा में 4 करोड़ दो लाख रुपयों के गबन में पुलिस ने शाखा के सहायक प्रबंधक आरोपी ज्योति प्रकाश निवासी भूईरा, राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि संगड़ाह के एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि आरोपी को साेमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की ओर से विभिन्न बैंकों में खुलवाए खातों की जानकारी के लिए पत्राचार किया और लेनदेन वाले खातों को फ्रीज कर जांच की है। आरोपी की पत्नी के खातों की जानकारी भी ली गई है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी वर्ष 2012 से इस शाखा में ही कार्यरत था। वह लोगों की एफडीआर, चेक बुक बैंक में अपने पास रखता था। एसपी ने बताया कि बैंक का ऑडिट किया जा रहा है। ऑडिट के बाद पता चलेगा कि यह पैसा आरोपी के पास कहां से आया, किसे दिया और इसमें और कितने लोग शामिल हैं। बता दें कि 10 अगस्त को बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे और अन्य ने संगड़ाह थाना में शिकायत की थी कि सहायक प्रबंधक ने चार करोड़ दो लाख रुपये का गबन किया है। बैंक प्रबंधन ने आरोपी के अलावा सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और 10 को नोटिस जारी हुए हैं। 






Post a Comment

0 Comments