Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी संस्थानों में 10 फीसदी महंगा हुआ दो वर्षीय डीएलएड कोर्स

                 सब्सिडाइज्ड सीट की 3300 और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट की 7300 रुपये अधिक फीस

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल के निजी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड कोर्स) इस सत्र से 10 फीसदी महंगा हो गया है। प्रशिक्षुओं को अब सब्सिडाइज्ड सीट की 3300 और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट की 7300 रुपये अधिक फीस जमा करवानी होगी। 

शिक्षा विभाग ने जून में फीस बढ़ोतरी की थी। इस सत्र से फीस की नई दरें लागू होंगी। नई दरों के मुताबिक सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 19,800 और नॉन सब्सिडाइज्ड के लिए 33 हजार रुपये सालाना फीस लगेगी। पहले सब्सिडाइज्ड के लिए 16,500 और नॉन सब्सिडाइज्ड के लिए 25,700 रुपये फीस ली जाती थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि निदेशालय की ओर से संशोधित किए फीस स्ट्रक्चर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और इस सत्र से इसके मुताबिक ही दो साल के कोर्स की फीस ली जाएगी।दो साल के डीएलएड कोर्स के लिए 16 अगस्त से काउंसलिंग शुरू की जा रही है। अगस्त में काउंसलिंग पूरा कर सितंबर में पढ़ाई शुरू करने की योजना है। प्रदेश में 28 निजी शिक्षण संस्थान हैं, इनमें डीएलएड की 1550 सीटें हैं। 775 सीटें सब्सिडाइज्ड और इतनी ही नॉन सब्सिडाइज्ड हैं।







Post a Comment

0 Comments

आखिर अभी तक गगल हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के मामले में कुछ नहीं है स्पष्ट