Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गांव पराल के एक यु#वक का श#व पंजाब के हाजीपुर में न#हर में मिला

                                           घर से काम की तलाश में निकले युवक का श#व नहर से बरामद

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 तहसील इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गांव पराल के एक युवक का शव पंजाब के हाजीपुर में नहर में मिला है। मृतक युवक की पहचान मनप्रीत सिंह (22) पुत्र राज कुमार निवासी पराल थाना इंदौरा के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि मनप्रीत सिंह 18 जुलाई को काम की तलाश में घर से गया था और 19 जुलाई को उसने पैसे भी गूगल-पे करवाए थे। उसके बाद उसका फोन भी बंद आ रहा था, वहीं 20 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि मनप्रीत सिंह ने झीर दा खुह से गुजर रही शाह नहर में छलांग लगा दी है और छलांग लगाते समय अपना बैग व पर्स बाहर छोड़ गया है। उसके पर्स से निकले आधार कार्ड से ही उसकी पहचान हुई। थाना हाजीपुर की पुलिस ने बताया कि पुलिस 20 जुलाई से ही उसकी तलाश में जुटी हुई थी और सोमवार को 3 दिन बाद युवक शव हाजीपुर में नहर पर बनाए गए पावर हाऊस के पास बरामद हुआ है। शव ही हालात बहुत ही खराब हो चुकी है। परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।







Post a Comment

0 Comments