वन विभाग की टीम ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, 58,740 रुपये जुर्माना
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में वन विभाग की अवैध लकड़ी की तस्करी पर कड़ी नजर है। इसी कड़ी में विभाग की टीम ने इंटर स्टेट सीमा पर अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ा है। चालक लकड़ी से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद टीम की ओर से आगामी कार्रवाई करते हुए 58,740 जुर्माना किया गया है।
बताया जा रहा है कि लकड़ी से लदा यह ट्रक यहां कंडईवाला से यमुनानगर हरियाणा की तरफ जा रहा था।वन विभाग त्रिलोकपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर कालाअंब में ब्लू स्टार फैक्टरी के नजदीक एक ट्रक को जांच के लिए रोका। जांच में ट्रक के भीतर कोकाट किस्म की लकड़ी पाई गई। इसके बाद चालक से लकड़ी से संबंधित कागजात मांगे गए जो किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि लकड़ी को निजी भूमि से काटा गया था और उसे हरियाणा के यमुनानगर में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन लकड़ी से संबंधित कोई कागजात मौके पर नहीं थे। इसके बाद टीम की ओर से 58,740 रुपये जुर्माना किया गया है।
0 Comments