Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिरमौर पुलिस की विशेष गठित टीम को का#र्रवाई के दौरान सफलता

                                 तीन आरोपियों से 2.820 किलोग्राम चरस व दो लाख करंसी बरामद

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला पुलिस की विशेष गठित टीम (डिक्टेशन सेल) ने पांवटा साहिब में दो लाख नकदी और 2.820 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करलिया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने पर पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

इसके बाद जांच टीम ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर की विशेष गठित टीम (डिक्टेशन सेल) ने पांवटा साहिब में नाका लगाया था। इस दौरान टीम ने आशीष कुमार (31) पुत्र मोहेंद्र सिंह निवासी गांव धन्देवरी डाक घर डोडरा क्वार व तहसील डोडरा क्वार जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, विपिन बासु (44) पुत्र स्व. बामु राम निवासी गांव धन्देवरी डाॅ. क्वार व तहसील डोडरा क्वार जिला शिमला तथा मनजीत सिंह (30) उर्फ जित्ता पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव और डाक घर ब्यास तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जे से 2.820 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस तथा नकदी 2 लाख रुपये बरामद किए हैं। तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

पांवटा साहिब में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने पर पांच दिनों का पुलिस रिमांड मिला है।डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने पुष्टि की है। कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार तीनों आरोपी अदालत में पेश किए गए। अदालत से आरोपियों को पांच दिनों का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपियों से जांच टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है।





Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका