Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बद्दी पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की नकदी

                                        चुनाव नियमों के उल्लंघन पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

बीबीएन में उपचुनाव शांतिपूर्वक तरीके से हुआ। नौ जुलाई की रात को पुलिस टीमों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बड़ी मात्रा में अवैध नकदी, शराब, उपहारों को रोका और ऐसा करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए। कल्याणपुर गांव में एक व्यक्ति से 69,000 रुपये, कवर्णी गांव में 78,000 रुपये, बेहली गांव में 1,00,000 रुपये और 60,000 रुपये जबकि बघेरी (नंगल ढाका) गांव में 1,00,000 रुपये जब्त किए गए।

 इन वित्तीय जब्तियों के अलावा चुनाव नियमों के उल्लंघन पर दो लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए।मतदाताओं को पैसे के बदले वोट देने की योजना के लिए एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच चल रही है। राजपुरा गांव में मतदाताओं को प्रभावित करने पर क्रिकेट किट बांटने पर मामला दर्ज किया गया। यही नहीं मंगलवार की रात को बीबीएन पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की है। बरोटीवाला थाना क्षेत्र में नरेश कुमार और नालागढ़ में भजन लाल के कब्जे अवैध शराब पकड़ी गई।एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि बद्दी पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ओर से 24 घंटे नाकाबंदी की गई थी, जिससे चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। इन नाकों पर सतत निगरानी के साथ-साथ ड्रोन तकनीक का उपयोग भी किया गया। ड्रोन निगरानी ने संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने और अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।







Post a Comment

0 Comments