विदेश भेजने के नाम पर युवक से तीन लाख की धोखाधड़ी
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
एसीजेएम अंब की अदालत के निर्देश अनुसार थाना अंब में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 3,09,500 की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी अरबिंद कुमार उर्फ अतुल कुमार निवासी तियाड़ा तहसील और जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नीरज (28) पुत्र रमन कुमार निवासी गांव घेवट बेहड़ तहसील अंब ने अपनी शिकायत में बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में वह वेटर का काम करता था। काम के दौरान वह आम बातचीत में अपनी पहाड़ी भाषा में बात करता था। जनवरी 2022 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। बार में काम करते समय उसे आरोपी ने कहा कि उसकी भाषा से लगता है कि वह हिमाचल से संबंध रखता है। इस दौरान जान पहचान हुई तो आरोपी ने उससे कहा कि वह कई हिमाचली लड़कों को विदेश में नौकरी लगवा चुका है। अगर वह चाहे तो उसे भी विदेश में अच्छी नौकरी दिलवा सकता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आरोपी की बातों में आ गया और बेहतर भविष्य की आस में उसने आरोपी से अपने पिता की बातचीत करवाई।
उसके पिता ने भी आरोपी की बातों में आकर उस पर विश्वास कर लिया।आरोपी ने उसे विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के बदले चार लाख रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 3.20 लाख रुपये में सहमति बन गई। इसके बाद उन्होंने बैंक की विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए आरोपी को 3,09,500 रुपये की राशि भेजी। वहीं, लंबा इंतजार करने के बाद भी आरोपी ने उसे न विदेश भेजा और न राशि लौटाई। नीरज ने बताया कि जब उसके पिता ने आरोपी से पासपोर्ट के पैसों को लौटाने के लिए कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगा। मई 2023 में आरोपी ने उनके फोन नंबर डिलीट कर दिए। इसके बाद आरोपी ने अपना पता भी बदल लिया। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि विदेश में अच्छी नौकरी के चक्कर में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। पूरी जांच परख के बाद ही निवेश करें।
0 Comments