Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जाने क्या हुआ आगे जब तीन बाइक सवार रिज पर पहुंचे

                                                             रिज पर पहुंच गए तीन बाइक सवार

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजधानी शिमला में नियमों को धत्ता बताते हुए तीन बाइक सवार रिज पर पहुंच गए। मामला बुधवार दोपहर का है। पुलिस को इसकी भनक लगी तब लगी जब बाइक सवार गेयटी थियेटर के पास पहुंच गए। 

सभी सैलानी बताए जा रहे हैं जोकि लक्कड़बाजार की ओर से रिज में दाखिल हुए।हैरानी इस बात की है कि रिज में रोगी वाहनों और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीज को आईजीएमसी ले जा रहे वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है। इसको देखते हुए पुलिस रिज के चारों ओर बैरिकेड और पुलिस कर्मियों की तैनाती कर किसी भी तरह के वाहन के प्रवेश को प्रतिबंधित करती है। 

इसके बावजूद कई बार बाहरी राज्यों के सैलानी अनजाने में रिज और मालरोड पर पहुंच जाते हैं।बुधवार करीब 12:30 बजे भी कुछ ऐसा ही हुआ जब हरियाणा और दिल्ली नंबर के तीन बाइक सवार रिज पर पहुंच गए। तीनों बाइक सवार गेयटी थियेटर के समीप पहुंची तो पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने इनके दस्तावेजों की जांच की और सैलानी होने की पुष्टि होने पर इन्हें स्कैंडल प्वाइंट होते हुए बाहर भेजा। 






Post a Comment

0 Comments