राज्य स्तर मैं 20 - 21 जुलाई मैं शिमला मै सम्पन्न हुई
जवाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित चौधरी सपुत्र नरैनदर कुमार ग्राम पंचायत मैरा के वार्ड न० पांच के लड़के नै ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं राज्य स्तर मैं 20 - 21 जुलाई मैं शिमला मै सम्पन्न हुई प्रतियोगिता मैं गोल्ड मैडल जीतकर कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ! रोहित चौधरी आयु (13) इस समय स्प्रिंग डेल कांवैट स्कूल पलौहडां मैं आठवीं कक्षा मैं पढ़ रहा है !
उसने बताया मैंने पढ़ाई के साथ साथ ताइक्वांडो की जे० पी० एकैडमी ज्वाली मै बर्ष 2023 मैं ज्वाईन किया है जिसमें एकैडमी के संचालक भान प्रताप सिंह जो कि ताइक्वांडो के कोच है ! बर्ष 2023 मैं स्प्रिंग डेल कांनवैट सकूल पलौहडां मैं हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं गोल्ड मैडल जीता था ! जे० पी० एकैडमी की ओर से अक्तूबर 2023 मैं स्काई जंमपर होल शिमला मै हुई प्रतियोगिता मैं भी गोल्ड मैडल जीता था ! सीबीएसई बोर्ड की ओर से पटियाला मैं नम्वमवर 2023 मैं सम्पन्न हुई राज्य स्तर कि प्रतियोगिता मैं बरौऊन मैडल जीता था ! दिसम्बर 2023 मैं राष्ट्रीय स्तर की देहरादून मैं सम्पन्न हुई प्रतियोगिता मैं बरौऊन मैडल जीता था !इसी तरह 20 - 21 जुलाई को शिमला मै सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं गोल्ड मैडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया ! रोहित चौधरी नै बताया कि 29 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश मैं होने बाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मैं भी मेरा चयन हुआ है ! रोहित चौधरी के पिता इस समय नरेंद्र कुमार सेना आसाम राइफल हवलदार के पद पर तैनात हैं और माता गृहणी है ! एकैडमी के संचालक भानु प्रताप सिंह नै बताया कि रोहित चौधरी नै दो बर्ष मैं गोल्ड और बरौउन मैडल जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है और जल्द ही अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं खेल कर ज्वाली क्षेत्र के साथ साथ हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगा !
0 Comments