Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

                                                        इस महीने में 33 फीसदी कम बरसे बादल

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार रात को कई भागों में बादल झमाझम बरसे। धौलाकुआं में 54.0, कटौला 40.2, नाहन 37.6, पालमपुर 32.0, पांवटा 31.2, सुंदरनगर 26.8 और बैजनाथ में 25.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

वहीं राजधानी शिमला में आज दोपहर बाद बारिश हुई। पूरा शहर धुंध के आगोश में है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 27 जुलाई से 2 अगस्त तक कई स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट है।उधर, 1 से 27 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के लिए 220.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 147.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 22, चंबा 39, हमीरपुर 26, किन्नौर 51, कुल्लू 35, लाहौल-स्पीति 91, मंडी 2, शिमला 28, सिरमौर 52, सोलन 52 और ऊना में 52 फीसदी कम बारिश हुई।मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर,कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चंबा जिले में किसी तरह का अलर्ट नहीं है। 








Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका