सायरन बजने से वे पैसे चुराने में कामयाब नहीं हो पाए
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
नकाबपोश शातिरों ने वीरवार रात ढाई बजे कांगड़ा शहर के नेहरू चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को लूटने के प्रयास किए। हालांकि सायरन बजने से वे पैसे चुराने में कामयाब नहीं हो पाए और जब उन्होंने मशीन में जब छेड़छाड़ का प्रयास किया गया तो बैंक कर्मियों को तुरंत अलर्ट आ गया।
इसके बाद शातिर फरार हो गए। इस एटीएम में ऐसी आधुनिक तकनीक लगाई गई थी, जिससे मशीन से छेड़छाड़ होते ही अलर्ट आ जाता है।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सिद्धार्थ ने बताया कि देर रात ढाई बजे नेहरू चौक में लगे बैंक की एटीएम मशीन से नकाबपोश चोरों को एटीएम से छेड़छाड़ की गई। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस कर्मियों को दी और खुद भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। छानबीन के दौरान बैंक और पुलिस कर्मियों ने आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज ली है।
0 Comments