Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अक्तूबर में पशुओंं की गणना का काम शुरू

                                                           सबका का एक रिकॉर्ड रजिस्टर तैयार होगा

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा में अक्तूबर में पशुओंं की गणना का काम शुरू होगा। किस-किस किसान परिवार में कितने पशु हैं, इन सबका का एक रिकॉर्ड रजिस्टर तैयार होगा। ताकि लावारिस मवेशियों की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। इससे पूर्व 2019 में मवेशियों की गणना हुई थी, तब जिले में चार लाख मवेशी पाए गए थे, लेकिन उसके बाद पिछले पांच साल से पशुओं की गणना नहीं हुई।

जिले में गणना के बाद पशुपालन विभाग के पास पालतू पशुओं का एक स्टीक आंकड़ा प्राप्त होगा, जिससे सड़कों पर खुले में मवेशियों को छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकेगी। वर्तमान में जिले में सैकड़ों की संख्या में लावारिस मवेशी सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। जिससे आए दिन सड़क हादसे सामने आते हैं। कई बार वाहनों की टक्कर से ये मवेशी चोटिल भी हो जाते हैं। वहीं, किसानों को भी फसलों का नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन अब पशुओं की गणना के बाद पशुपालन विभाग पशुओं को आवारा छोड़ने पर कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही पशुपालन विभाग ने घर-घर जाकर मवेशियों का टीकाकरण अभियान भी शुरू किया है, ताकि मवेशियों को खुर-मुंह की बीमारी से बचाया जा सके।जिले में अक्तूबर माह तक मवेशियों की गणना का कार्य शुरू किया जाएगा। मवेशियों का एक रिकॉर्ड रजिस्टर बनेगा। लोगों को अपने मवेशियों को लावारिस नहीं छोड़ना चाहिए। विभाग ने मवेशियों को खुर-मुंह की बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू किया है।







Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका