टपकने लगी टाउनहॉल की छत डिप्टी मेयर दफ्तर में घुसा पानी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मालरोड स्थित ऐतिहासिक टाउनहॉल भवन की छत बारिश में फिर टपकने लगी है। इससे भवन के भीतर लगी इमारती लकड़ी के खराब होने का खतरा पैदा हो गया है। भवन के भीतर बने डिप्टी मेयर दफ्तर में भी पानी घुस रहा है।
दफ्तर में खिड़कियों से लगातार पानी अंदर आ रहा है। पर्यटन निगम ने साल 2019 में आठ करोड़ रुपये की लागत से इस भवन के जीर्णोद्धार का काम पूरा किया था। लेकिन तब से इस भवन की छत टपक रही है। निगम कई बार इसकी मरम्मत करवा चुका है लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा। हालत यह है कि पानी रिसने से रोकने के लिए निगम कर्मचारियों को टपकती छत के नीचे बाल्टियां और डिब्बे रखने पड़ रहे हैं।
0 Comments