Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी अंर्तराष्ट्रीय संस्था विश्व में नि:स्वार्थ भाव से सेवा के हर क्षेत्र में अद्वितिय कर रही है योगदान

                           पालमपुर में रोटरी क्लब ने बेहतर कार्य करते हुए समाज में बेहतर छाप छोड़ी

पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

रोटरी अंर्तराष्ट्रीय संस्था विश्व में नि:स्वार्थ भाव से सेवा के हर क्षेत्र में अद्वितिय योगदान कर रही है। यह बात रोटरी भवन  में रोटरी क्लब पालमपुर के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में पदमश्री डॉ क्षमा मैत्रे ने समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ सुदेश कुमार यादव, पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल,निवर्तमान प्रधान ऋषि संग्राय व सचिव अजय सूद,नवनिर्वाचित प्रधान सुरिंदर मोहन व सचिव डॉ राजेश सूद,जोनल चेयरमैन राजेश शर्मा,सहायक गवर्नर जीवन ज्योति व समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि पालमपुर में रोटरी क्लब ने बेहतर कार्य करते हुए समाज में बेहतर छाप छोड़ी है। रोटरी आई फाऊंडेशन के माध्यम से मारंडा में स्थापित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रोटरी आई अस्पताल समाज सेवा का अतुलनीय अनुष्ठान है। इसके लिए रोटरी क्लब पालमपुर बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि रोटरी आई अस्पताल,बाल आश्रम व वृद्वाश्रम तथा महिला प्रशिक्षण संस्थान जैसे स्थाई प्रकल्प उत्तरी भारत में किसी एक क्लब द्वारा किया गये बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा नियमित तौर पर स्वास्थय शिविरों का आयोजन,पोलियो उन्मुलन कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेना तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता में प्रभावी भूमिका निभाकर जरूरतमंद समाज की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब में हर वर्ष नए लोगों को जोडऩे व नेतृत्व क्षमता निर्माण के प्रयास सराहनीय है। इससे युवाओं को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जुडऩे का अवसर मिलता है। डॉ मैत्रे ने महिला सशक्तिकरण में क्लब द्वारा किये प्रयासों को भी सराहा और कहा कि महिलाएं घर और बाहिर के कार्यो को बेहतर ढंग से करने में सक्षम रहती है। उन्होंने अपने सम्बोधन में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गिय डॉ शिव कुमार को भी श्रदांजलि दी।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को आगे बढक़र अपने समाज व राष्ट्र के लिए सकारात्मक सोच से कार्य करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने व अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने को सुनिश्चित करने का भी सबसे आह्वान किया।  

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर डॉ सुदेश कुमार यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निभाई जा रही भूमिका की जमकर सराहना की। और इसका श्रेय क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गिय डॉ शिव कुमार को देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पालमपुर को सामाजिक कार्यो में हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा।  रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व जिला गर्वनर रोटेरियन सुनील नागपाल ने प्रधान सुरेंद्र मोहन व सचिव डॉ राजेश सूद के नेतृत्व में नई टीम को पदस्थापित किया। सुनील नागपाल ने अपने संबोधन में नई टीम को पीडि़त मानवता की सेवा के कल्याण के लिए चलाए गए विभिन्न प्रकल्पों को गति देने व समाज सेवा के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य स्वैच्छा से रोटरी फाऊंडेशन में भी दिल खोल कर योगदान दे रहे है,जिससे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर इस धन का सदुपयोग गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी ने विश्व में पोलियों उन्मूलन के लिए जोरदार प्रयास किए,जिसकी बदौलत आज विश्व में पोलियों की बीमारी लगभग समाप्ति होने जा रही है। रोटरी ने पोलियों उन्मूलन के लिए 1.2 विलियन डालर की आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने कहा कि भारत में पोलियों के समूल उन्मूलन के बाद अब रोटरी का फोक्स साक्षरता पर होगा। निर्वतमान प्रधान ऋषि संगरायी ने सभी का स्वागत किया व अजय सूद ने पिछले साल कलब द्वारा की गई गतिविधियों का ब्यौरां दिया। क्लब के नवर्निवाचित प्रधान सुरेंद्र मोहन ने भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया। नए सचिव डॉ राजेश सूद ने नई टीम को सभी के समक्ष इंटरडयूस किया। वही जोनल चेयरमैन राजेश शर्मा व सहायक गवर्नर जीवन ज्योति ने भी सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब धर्मशाला,धर्मशाला सिटी व सेन्टर,शाहपुर,कांगड़ा, धौलाधार पालमपुर के प्रतिनिधि,रोटरी क्लब पालमपुर,इन्नरव्हील,रोट्रेक्ट क्लब पालमपुर,राजपुर,मारंडा के समस्त पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह के मुख्यातिथि पदमश्री डॉ क्षमा मैत्रे व विशिष्ट अतिथि डॉ सुदेश कुमार यादव ने क्लब की तरफ से एडॉन संस्था को नशा निवारण मुहिम के तहत 25000 रुपये की दवाइयां भी दी वही इस समारोह में क्लब की गतिविधियों में सहयोग के लिए विभिन्न विभूतियों व मीडिया पर्सनस को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही क्लब को विगत वर्ष रोटरी जिला 3070 के सर्वश्रेष्ठ क्लब की ट्रॉफी भी निवर्तमान प्रधान ऋषी संगराय व अन्य सदस्तो को भेट की। अन्य जिला 3070 अवार्ड्स में ऋषि संगराय को सर्वश्रेष्ठ प्रधान,अजय सूद सर्वश्रेष्ठ सचिव,डॉ आदर्श कुमार, कपिल सूद,राघव शर्मा,गोपाल सूद,सुरिंदेरमोहन,पंकज जैन को भी डिस्ट्रिक्ट 3070 अवार्ड से समानित किया। क्लब के चार्टर सदस्य सुरेश वासुदेवा व सुरिंदर सूद के अतरिक्त वाईएस धालीवाल,डॉ राजेश सूद,एसपी अवस्थी,संजीव बाघला,धरमिंदर गोयल किकी,चंद्रशेखर सिंह,रजित चित्रा,नवनीत डोगरा,सैम अब्राहिम,प्रदीप करोल,निशुल सूद,अर्चना सूद,साहिल चित्रा को भी सम्मानित किया गया  वही क्लब की गतिविधियों में सहयोग के लिए रोटरी आई अस्पताल मरांडा के निदेशक डॉ सुधीर सलोहत्रा,आशु सूद,एडॉन संस्था नगरोटा के मनोज मेहता व अन्य विभिन्न विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।स्थानीय रोटरी भवन में संपन्न रोटरी क्लब पालमपुर के गरिमामय पदस्थापना समारोह में वर्ष 2024-25 के लिए निर्वाचित रोटरी क्लब पालमपुर की नई टीम ने कार्यभार संभाला।




Post a Comment

0 Comments