एक अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बछड़ों और एक बैल की मौत
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
मंडी-पठानकोट हाईवे पर वीरवार सुबह तेजरफ्तार वाहनों से तीन बेजुबानों की मौत हो गई है। जोगिंद्रनगर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बीड़ रोड के समीप सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बछड़ों और एक बैल की मौत हो गई। इस घटना के बाद अब हिंदू संगठनों में भी रोष पनपना शुरू हो गया है।
पुलिस चौकी घट्टा में इस हादसे की जांच की मांग हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा व्यापार मंडल बीड़ रोड के प्रधान बलवीर सिंह ने भी उठाई है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। स्थानीय निवासी मनोज, लब्बू, रोहित, बलू, नितिन, प्रवीण कुमार, नीतू, अशोक कुमार आदि ने बताया कि वीरवार सुबह करीब चार बजे के आसपास एक तेजरफ्तार वाहन ने गाय के दो बछड़ों और एक बैल को करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद चालक मौके से वाहन के साथ फरार हो गया। कहा कि अगर लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन के पदाधिकारी धरने-प्रदर्शन के लिए भी लामबंद होंगे। वीरवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने सड़क हादसे में मारे गए तीनों मवेशियों को हाईवे से हटाकर दफनाया।
0 Comments