Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना कोटलाकलां में बाइक सवारों ने लूटी महिला की बालियां

                             पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला कलां में दिनदिहाड़े एक महिला की सोने की बालियां लूटने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पता पूछने के नाम पर बाइक सवार दो युवक बालियां लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रक्षा देवी निवासी कोटला खुर्द ने बताया कि बीते मंगलवार को वह अपने घर से पैदल बाबा बाल जी मंदिर में माथा टेकने जा रही थी। बाबा बाल जी के गेट को क्रॉस कर जैसे ही मंदिर की तरफ जाने लगी, तो कुछ दूरी पर रास्ते में एक बाइक खड़ी थी। एक व्यक्ति बाइक पर बैठा था और दूसरा व्यक्ति खेत में कुछ काम कर रहा था। दोनों आपस में बात कर रहे थे। खेत में काम कर रहे व्यक्ति मेरी तरफ आया और घालूवाल को जाने वाले रास्ते के बारे में पूछना लगा। मैं कोई जवाब दे पाती, इससे पहले व्यक्ति ने मेरे दोनों कानों की झपटकर छीन लीं और बाइक पर बैठे व्यक्ति के साथ फरार हो गया। उसके चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। महिला ने ऊना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments