Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जरा सी बारिश होते ही गुल हो जाती बत्ती

                  बनीखेत, डलहौजी, समलेऊ, मझधार के आसपास के गांवों में बिजली गुल हो रही है

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 बनीखेत परिक्षेत्र में जरा से बादल छा जाने और बारिश होने से बिजली गुल हो जा रही है। इससे लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ रही हैं। बीते दिन से बनीखेत, डलहौजी, समलेऊ, मझधार के आसपास के गांवों में बिजली गुल हो रही है।ऐसे में तेज गर्मी के चलते लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीण्बन गए हैं। लोगों का कहना है कि 250 केवी का वर्षो पुराना ट्रांसफॉर्मर है। 

यहां समय बिजली का अघोषित कट लगने से लोगों को परेशानी होती है। हालांकि, बिजली बोर्ड को कई बार समस्या का समाधान करने के लिए अवगत करवाया गया है, मगर समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है।लोगों में अनिल कुमार, रोशन लाल, विनीत कुमार, रोहित कुमार, नेक सिंह और किशन चंद ने कहा कि बरसात के वक्त ज्यादा बिजली की दिक्कत होती है। हल्की सी बारिश होने से बिजली गुल हो जाती है। लोगों को अंधेरे में ही रातें काटनी पड़ती है स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मांग उठाई है कि इस समस्या को लेकर उचित कदम उठाएं।उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए सहायक अभियंता को आदेश दिए गए हैं। लाइन को भी दुरुस्त किया जा रहा है।






Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका