Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कई भागों में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

                                           शिमला में झमाझम बारिश, कई भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुछ भागों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 से 6 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। 

राजधानी शिमला में बुधवार शाम चार बजे के बाद मौसम बिगड़ा और कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।   उधर, बीते 24 घंटों के दौरान ऊना में 60.2, धर्मशाला 46.6, मनाली 45, जोगिंद्रनगर 27.0, पालमपुर 17.0 व कसौली में 15.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में न्यूनतम तापमान 19.0, सुंदरनगर 24.4, भुंतर 24.2, कल्पा 17.4, धर्मशाला 22.1, ऊना 24.2, नाहन 23.5, पालमपुर 21.0, नाहन 22.2, मनाली 20.3, कांगड़ा 23.8, मंडी 26.1, बिलासपुर 26.5, हमीरपुर 26.8, चंबा 25.8, कुफरी 16.9, कुकुमसेरी 12.8, नारकंडा 15.7, भरमौर 20.4, रिकांगपिओ 20.5, धौलाकुआं 27.9, बरठीं 26.4, समदो 18.6, कसौली 20.4, सराहन 22.5, देहरा गोपीपुर 26.0, ताबो 15.1, सैंज 22.3 व बजौरा में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।







Post a Comment

0 Comments