Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या हुआ आखिरकार दिन दिहाड़े कॉलेज छात्रा के साथ ?

                                                              कार सवारों ने 20 फीट तक घसीटा

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा से कार सवार पंजाब के तीन लोगों ने चेन, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। इस छीना झपटी में शातिर युवती को कार के साथ करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गए। वहीं, जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में शातिरों ने कार से एक स्कूटी सवार महिला और होमगार्ड जवान को भी कुचलने का प्रयास किया। 

पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गुम्मा में कार सवार तीनों युवकों को दबोच लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। घायल छात्रा को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के मुताबिक ऐहजू के समीप सड़क किनारे कालेज की छात्रा शुक्रवार दोपहर बाद 3:00 बजे 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू पंचायत घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर एक कार आई और युवती से छीना झपटी करने गली। युवती का बैग गले में पहने हुए होने के कारण वह इसे छीनने में सफल नहीं हो पाए तो शातिरों ने कार चला दी और युवती को अपने साथ ही घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए और युवती यहां सड़क पर गिर गई। जिस कारण वह चोटिल हो गई।

इसके बाद शातिर जोगिंद्रनगर की तरफ चले गए। जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में बीचबचाव में आए होमगार्ड जवान मौके पर स्कूटी सवार महिला को भी तेज रफ्तार कार से कुचलने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे यहां जाम लग गया।होमगार्ड जवान ने एक शातिर को दबोच ही लिया था कि शातिर ने मौके पर खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। इसी तरह अपरोच रोड के समीप भी एक गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवकों को दबोच लिया। तीनों ही युवक पंजाब के बताए जा रहे हैं। उधर, डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच पड़ताल की जा रही है। युवती के लिखित बयान के आधार पर पुलिस अपनी छानबीन आगे बढ़ाएगी।






Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका