Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर क्यों की रिकांगपिओ में 78 किलो सब्जी जब्त

                                   खाद्य आपूर्ति विभाग ने रिकांगपिओ में दुकानों में किया औचक निरीक्षण

रामपुर ,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने दुकानों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नियमों का पालन न करने वाले सब्जी विक्रेताओं से 78 किलो सब्जी जब्त कर 7840 रुपये का जुर्माना वसूल किया। औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप का माहौल बना रहा।सोमवार को निरीक्षक चंदूलाल नेगी ने रिकांगपिओ बाजार में 15 फल एवं सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान जिला दंडाधिकारी जिला किन्नौर स्थित रिकांगपिओ द्वारा निर्धारित थोक/परचून लाभांश एवं मूल्य सूची प्रदर्शन करने के संबंध में जांच पड़ताल की गई। पांच विक्रेताओं द्वारा निर्धारित लाभांश से अधिक विक्रय मूल्य वसूले जाने के कारण और मूल्य सूची प्रदर्शित न करने पर 78 किलो ग्राम सब्जी जब्त कर 5840 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा अधिनियम 1995 के अंतर्गत परिसर में सड़ी-गली सब्जियों और कचरे को लेकर सात व्यापारियों का निरीक्षण किया। 

अनियमितताएं पाए जाने पर 3 व्यापारियों से 2000 रुपये जुर्माना वसूला। कुल 22 निरीक्षण किए गए, जिनमें से 8 व्यापारियों से अनियमितताएं पाए जाने पर करीब 7840 रुपये जुर्माना किया गया।उधर, एसडीएम कल्पा एवं कार्यकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर शशांक गुप्ता ने व्यापारियों को निर्देश जारी किए कि गली-सड़ी फल सब्जियों को अलग कर उचित माध्यम से नष्ट करना सुनिश्चित करें। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के भारी चालान किए जाएंगे।






Post a Comment

0 Comments