Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी क्लब पालमपुर ने अन्नापूर्णा प्रकल्प के तहत 21 जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन वितरित किया

 रोटरी भवन पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में 21 चयनित जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन किटस प्रदान की

पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

रोटरी जिला 3070 के वरिष्ठ सदस्य एवं रोटरी के सर्वोच्च सेवा पुरस्कार 'सर्विस अबव सैल्फ' से पुरस्कृत स्व.कंवर हरिसिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर ने अन्नापूर्णा प्रकल्प के तहत 21 जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन वितरित किया। क्लब ने रोटरी भवन पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में 21 चयनित जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन किटस प्रदान की।

इस अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान सुरेंद्र मोहन, व सचिव डा.राजेश सूद ने स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के रोटरी मूवमेंट में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने जिला ऊना के ईसपुर में विश्व की पहली आरवीसी की स्थापना कर नया इतिहास रचा था वही रोटरी क्लब के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की भरपुर सेवा की। उन्होंने ऊना में रोटरी क्लब के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना की,वहीं रेडक्रास व रोटरी क्लब के साथ मिलकर फिजियोथैरेपी सेंटर चलाया। ऊना में रोटरी चौंक,ईसपुर में आरवीसी अस्पताल,धुसाड़ा में रोटरी आई अस्पताल के निर्माण में उनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता।  उन्होंने कहा कि रोटरी के माध्यम से अनेको हैल्थ शिविरों का आयोजन किया। रोटरी आई फाउंडेशन के जनरल मैनेजर एवम प्रशासक राघव शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरि सिंह ने पीडि़त मानवता की सेवा में अपना सारा जीवन लगा दिया। उन्होंने छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए ऊना में कन्या महाविद्यालय शुरू किया,जिसे अब सरकार ने अधिग्रहीत कर लिया है।

 वही विधवाओ के लिए हर माह फ्री राशन,विद्यार्थियों को छात्रवृति,बीमार रोगियों को आर्थिक मदद,दिव्यांगों की मदद के लिए शिविरेों का आयोजन,लड़कियों के लिए प्रशिक्षण संस्थान जैसे अनेकों जनहित के कार्य नि:स्वार्थ भाव से चलाए। उन्होंने कहा कि स्व.कंवर हरिसिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा के कार्यो को लगातार आगे बढ़ाएगें।  रोटरी क्लब जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल ने भी अपने संदेश में कुँवर हरिसिंह को श्रदांजलि देते हुए रोटरी में उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत बताया। वही इस अवसर पर उपस्थित रोटरी प्रधान सुरिंदर मोहन,सचिव डॉ राजेश सूद,रोटरी आई अस्पताल मारंडा के प्रशासक  राघव शर्मा,पूर्व प्रधान कपिल शर्मा,चंद्रशेखर,डॉ जतिंदर पाल,एसएस नारंग,संजीव बाघला, ऋषि संग्राय,मनोज कंवर,नवनीत डोगरा,सुचि दीक्षित,अजय सूद,पंकज जैन,सीमा चौधरी,संदीप राणा,एसपी अवस्थी,रजित चित्रा, के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments