पहले दिन 1200 युवाओं ने करवाया पंजीकरण
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
दिवंगत पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 1,200 के करीब युवाओं ने पंजीकरण करवाया। रोजगार मेले में करीब 70 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया है।
रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं और जमा दो पास बेरोजगारों के साथ आईटीआई, डिप्लोमा धारकों, स्नातक, स्नातकोत्तर, फार्मा बीटेक, एमबीए और जीएनएम प्रशिुक्षओं ने भाग लिया।रोजगार मेले में कुछ अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट जॉब लेटर भी प्रदान किए गए। मुंदला के अनिकेत, धर्मशाला की अक्षिता चौधरी, शाहपुर के सौरभ शर्मा का एकुलर डिवाइस कंपनी, देहरा के अनीश शाहपुर के सौरभ का चयन फार्मा फोर्स लैब कंपनी के लिए आन स्पॉट जॉब लेटर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित करवाकर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतरीन पहल की है।
0 Comments