तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी तिब्बत मूल के निकले
धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट
लेह में भारत-चीन सीमा के पास गत दिनों तीन लोगों से पकड़े गए 108 किलो सोने के मामले में राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने कांगड़ा जिला के पालमपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी तिब्बत मूल के हैं।
आरोपियों की पहचान तेंजिन निवासी लेह और तेंदु तशी निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। ये दोनों पालमपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे।सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी तस्करी कर लाए जाने वाले सोने को कांगड़ा के कारोबारियों को बेचने को लेकर डील कर रहे थे। ये दोनों इसी साल कांगड़ा के एक होटल में भी ठहर चुके हैं। डीआरआई की टीम को जैसे ही इनकी पालमपुर में ठहरने की सूचना मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ दिल्ली ले गई।गौर हो कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने भारत-चीन सीमा के पास 10 जुलाई को 108 किलोग्राम सोना पकड़ा था। सोने के साथ तस्करों त्सेरिंग चंबा और स्टैनजिन को गिरफ्तार किया था। आरोपी इस सोने को कांगड़ा लाने वाले थे। यहीं इस सोने की डील होनी थी।
0 Comments