Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड द हारमनी ऑफ पाइन का फिर चला जादू

                                           द हारमनी ऑफ पाइन के नाम रही हिम स्पार्क की अंतिम संध्या

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

एचपीकेवी बिजनेस स्कूल ने धर्मशाला के डिग्री कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय प्रबंधन उत्सव हिम स्पार्क उत्सव का समापन कार्यक्रम हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक विक्रम और शाम की सांस्कृतिक संध्या में अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

 कार्यक्रम के समापन पर प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड द हारमनी ऑफ पाइन का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। उन्होंने अपनी धुनों उपस्थित जनसमूह को झूमने पर विवश कर दिया।वहीं, इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। दो दिनों के इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें फैशन शो, नृत्य, संगीत, कविता प्रमुख आकर्षण रहे। अंत में हिम स्पार्क 2024 के संयोजक हर्षित शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जवाहर लाल विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय सहित कई स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।




Post a Comment

0 Comments