Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सीएच बैजनाथ में मीटिंग

                                             विश्व जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा प्रतिवर्ष मनाया गया 

बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा 

खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सीएच बैजनाथ में मीटिंग की गई जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य आफिसर,   स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा ने भाग लिया इस मीटिंग में जानकारी देते हुए खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि ने कहा कि विश्व जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा प्रतिवर्ष मनाया जाता है  इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के रुप मे मनाया जा रहा है। 

 यह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा प्रथम चरण 27जून से 10जुलाई जनसंख्या मोबिलाईजेशन पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा इसमें  सी‌एच‌ओ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आशा अपने अपने क्षेत्र में पात्र दंपतियों को फैमिली प्लानिंग के अस्थाई मैथड के बारे में जागरूक करेगी और द्वितीय चरण 11 से 24 जुलाई सेवा प्रावधान पखवाड़े के रूप में मनाया जायेगा जिसमें लक्षित दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई मैथड वितरित किये जायेगे 

बी‌एम‌ओ महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने बताया कि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक सघन डायरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के तहत बैजनाथ क्षेत्र की आशा घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को ओ आर एस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित करेंगी व पानी की कलोरीनेशन के बारे व स्वच्छ जल पीने के बारे में जागरूक करेगी इसके अलावा बीसीजी वैक्सीनेशन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस मौके पर बीपीएम श्री सुनील कुमार सहित 150 के लगभग स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।





Post a Comment

0 Comments