Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू नगर परिषद ने आखिरकार मालरोड ढालपुर पर लगाए बेंच

                           लोगों को राहत, नगर परिषद ने आखिरकार मालरोड ढालपुर पर बेंच लगाए

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय ढालपुर के मालरोड पर आखिरकार नगर परिषद कुल्लू ने बेंच लगा दिए हैं। पीपल जातर के दौरान दुकानें सजाने के लिए ये बेंच हटाए गए थे। देरी से बेंच लगाने को लेकर शहरवासियों ने भी नगर परिषद के प्रति रोष प्रकट किया था। वहीं, जिला प्रशासन ने भी कोई सुध नहीं ली। मगर अब नगर परिषद ने इन बेंचों को ढालपुर के मालरोड में लगा दिया है, जिससे लोगों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी।

गर्मी के मौसम में शहरवासियों के साथ पर्यटकों को बिना बेंच के बैठने में परेशानी हो रही थी और लोग दीवार पर बैठने को मजबूर हो रहे थे। इन दिनों गर्मी के मौसम में शाम के समय मालरोड में लोगों की भारी भीड़ रहती है। शहरवासी नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, टेक सिंह तथा भाग सिंह ने कहा कि अगर माल रोड में लोगों की सुविधा के लिए बेंच लगाए गए हैं तो नगर परिषद को चाहिए कि हटाने के बाद इनको समय पर लगाया जाए। इससे शहर के हजारों लोगों को दिक्कतें न झेलनी पड़ी। इस बार भी करीब एक माह देरी से बेंच लगाए है। इसका नगर परिषद को ध्यान देने की जरूरत है।नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि बेंच को माल रोड पर लगा दिए हैं। लोगों को कोई समस्या न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध