Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खड्डों से नहीं हटीं प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां

                                              जिले में प्रशासनिक बैठकों के निर्देश धरातल पर दिख रहे हवा

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश में बीते दिन बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछली बरसात से सबक लेते हुए अभी तक जिला ऊना में नदी-नालों के पास कोई खास सुरक्षा प्रबंध नहीं दिख रहे हैं। ऊना सहित आसपास के क्षेत्र की नदी, खड्ड और नालों के बीच प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों से लेकर पशु चराने वाले चरवाहों का जमावड़ा देखा जा सकता है।

बड़ी बात यह है कि बरसात के बीच कब कहां मूसलधार बारिश हो जाए और खड्डों में उफान आ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। जबकि पूर्व में ऐसा कई बार देखा भी जा चुका है। एकाएक खड्ड में उफान आने से समस्या उन लोगों को होगी, जो खड्डों में या तो झुग्गी-झोपड़ियां डाले बैठे हैं या फिर पशुओं को चराने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। हालांकि अभी बारिश का एक दिन ही ऊना में गुजरा है। आगामी दिनों में और बारिश होने के पूर्वानुमान को मौसम विभाग आगाह कर चुका है।यही वजह है कि प्रशासनिक स्तर पर एडीसी ऊना की ओर से कुछ दिन पूर्व अधिकारियों की बैठक लेकर उन सभी सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 

दूसरा लोगों को भी नदी-नालों के आसपास जाकर डेरा न जमाने की चेतवानी दी गई है। बकायदा नदी-नालों के पास चेतावनी बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं, लेकिन अंतत कहीं न कहीं प्रवासी लोगों की मनमानी और प्रशासन की अनदेखी बरसात के बीच किसी न किसी बड़ी घटना का संकेत बन सकती है।इस संबंध में पूर्व में ही बैठक कर रणनीति तैयार की गई है। बकायदा अधिकारियों को बोला भी गया है। अगर कहीं नदी, खड्ड या नालों के पास कोई झुग्गी-झोपड़ी लगाकर बैठा है तो उसे हटाया जाएगा। पशु चराने वाले लोग भी सहयोग करें और बरसात के दिनों में नदी-नालों के बीच जाकर पशुओं को न चराएं।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक