Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जियां महंगी होने से गड़बड़ाया रसोई का बजट

                                                            सब्जियों के दामों में हुई काफी बढ़ोतरी

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

गर्मियों के मौसम में थालियों से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी होने लगी है। गत सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है।ऐसे में गृहिणियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इससे रसोईघर का बजट भी डगमगाने लगा है। प्याज और टमाटर के दाम पिछले सप्ताह तीस और चालीस रुपये किलो थे। 

अब दोनों 50 रुपये किलोग्राम तक बिक रहे हैं। फूलगोभी के दामों में बीस रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई है। फूलगोभी अब साठ रुपये किलो बिक रही है।शिमला मिर्च के दाम में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। गत सप्ताह शिमला मिर्च पचास रुपये किलो थी। इस हफ्ते इसके दाम 120 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। फ्रासबीन 120 रुपये किलो बिक रही है। उधर, दूसरी ओर प्लम और खुमानी ने भी बाजार में दस्तक दे दी है। इनके दाम पिछले साल की अपेक्षा इस बार दोगुना अधिक है। 150-150 रुपये किलोग्राम प्लम और खुमानी बिक रहे हैं।






Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका