Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसानो की फसलें बर्बाद कर रहे मवेशी

                                              किसानों की फसलों को चट कर रहे लावारिस मवेशी

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

टैग लगे मवेशियों को पशुपालक सड़क पर छोड़ रहे हैं। संबंधित पंचायत प्रबंधन, विभाग और प्रशासन इससे अनभिज्ञ है। लावारिस मवेशी खेतों में सब्जियों समेत मक्की की फसल को चट कर रहे हैं।इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों के मुताबिक चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर (नकरोड़) के समीप पिछले 10 दिन से टैग लगे मवेशियों को छोड़ा गया है।


 
सात से आठ मवेशी सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गए हैं। उन्होंने मांग की है कि पशुधन को सड़क पर छोड़ने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, राकेश कुमार, हरीश कुमार, नरेंद्र कुमार और दलीप ने बताया कि लावारिस मवेशियों को गोशाला में पहुंचाने समेत खुले में मवेशी छोड़ने वालों पर कार्रवाई करने संबंधी शक्तियां पंचायत प्रबंधन को दी गई है। बावजूद इसके चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर कार्रवाई नहीं हो पाई है।पंचायत प्रधान लाल दीन ने बताया कि पशुपालन विभाग से संपर्क कर टैग के आधार पर मवेशी पालकों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम तीसा शशि पाल ने बताया कि पंचायत प्रबंधन को मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने वालों का पता लगाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएंगे।






Post a Comment

0 Comments

 मंत्री चन्द्र कुमार द्वारा उद्घाटन करना क्यों बना चर्चा का विषय