महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर विजय चौधरी ने कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया
पंचरुखी,रिपोर्ट बलजीत शर्मा
राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में गत दिवस बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित एक व्याख्यान का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर विजय चौधरी ने कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया।
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धर्मशाला से आए सिनीयर साइंटिफिक आफिसर संजीव शर्मा ने बताया कि खुले में डाले गए बायो मेडिकल वेस्ट से मरीजों के साथ ही अन्य लोगों को संक्रमित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा रहता है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स पर ही वेस्ट को डाला जाना चाहिए। महाविद्यालय के आडिटोरियम में चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फेकल्टी मेंमबरस , सभी रेसिडेंट डॉक्टर ,हास्पिटल स्टाफ ने भाग लिया। संजीव शर्मा ने बताया कि हिमाचल बायोमेडिकल वेस्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है और देश में अव्वल है। प्रधानाचार्य ने सभी रेजीडेंट डॉक्टर को बायोमेडिकल वेस्ट के एक्ट को समझने और बायोमेडिकल वेस्ट से संबंधित रेगुलेशंस को अस्पताल के सारे स्टाफ तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments