Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी क्लब के सहयोग से कृषि विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

                      इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना

पालमपुर,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून 2024 को कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। 

शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके वत्स ने किया। उद्घाटन समारोह में कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस के डीन डॉ वाई एस धालीवाल ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो न केवल दूसरों के जीवन को बचाता है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। इस आयोजन से न केवल लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी बल्कि उन्हें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा भी मिली। कुल 65 यूनिट रक्तदान किया गया। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके ।






Post a Comment

0 Comments