Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली के भलाड़ गांव के छात्र अकृत धनोआ ने बिना कोचिंग के पास की नीट परीक्षा गांव में खुशी का माहौल

        एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगा सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

उपमंडल जवाली गांव भलाड़ के बलकार सिंह पुत्र अकृत धनोवा  डीएवी पब्लिक  रैहन स्कूल  का छात्र  अकृत धनोआ  ने नीट की परीक्षा में 663 अंक प्राप्त किए हैं। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगा सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।  अकृत धनोवा ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की। 

अकृत धनोवा का सपना है कि वह देश के नामी ऑल इंडिया मेडिकल साइंसिज संस्थान में दाखिला ले। इसके लिए उसने रोजाना आठ से नौ घंटे अपनी बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई के साथ तैयारी की है। सोशल मीडिया से दूर रहकर इंटरनेट का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए किया। दिन रात की इस मेहनत के बूते उसने यह मुकाम हासिल किया है। अकृत धनोवा ने कहा कि उसकी इस सफलता के पिछे उनके माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग है। उन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।






Post a Comment

0 Comments