Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा पर्यटन स्थल बरोट-मुल्थान के होटल पैक

                            पर्यटन स्थल बरोट और मुल्थान के सभी 2,500 होटल और गेस्ट हाउस बुक 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पर्यटन स्थल बरोट और मुल्थान के सभी 2,500 होटल और गेस्ट हाउस पिछले एक सप्ताह से पैक चले हुए हैं। क्षेत्र में पर्यटकों का हुजूम इतना है कि दिल्ली, पंजाब और राजस्थान से आने वाले पर्यटकों को यहां पर कमरे तक नसीब नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें मजबूरन पर्यटन स्थल से दूर कमरे लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।

दिल्ली और पंजाब से आए पर्यटकों अमरीक चंद, किशन, सोनू, मोहन सिंह और मेहर चंद ने बताया कि यहां की ठंडी वादियां उन्हें तपते निचले क्षेत्रों की अपेक्षा सुकून दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन स्थल मनाली-शिमला से बहुत ही सस्ता है।बरोट के साथ दुर्गा मंदिर के पास खुले मैदान में पर्यटक झरने का आनंद ले रहे हैं। वहीं, होटल व्यवसाय से जुड़े रमेश नेगी, दौलत, सीता राम, अमर नाथ और मोहन आदि ने कहा कि पर्यटन स्थल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस पर्यटन स्थल में सुविधाएं उपलब्ध करवाए तो यह पर्यटन स्थल और भी विकसित हो सकता है।





Post a Comment

0 Comments