दो साल पहले खुला था कार्यालय और एटीएम
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
निजी फाइनेंस कंपनी नित्थर के लोगों की मेहनत की कमाई लेकर फरार हो गई है। दो साल पहले पीगो फाइनर इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी ने नित्थर में कार्यालय और एटीएम खोला था। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने इसमें पैसा निवेश किया।
किसी ने बचत खाता तो किसी ने आरडी और कई अन्य योजनाएं चलाईं।इस कंपनी का एमडी गुरप्रीत सिंह, पुत्र हरबंस सिंह, भामड़ी लुधियाना का रहने वाला है। इसके खिलाफ लोगों ने नित्थर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज की है। यह कंपनी नित्थर के लोगों के 15 लाख रुपये लेकर भाग गई है।शिकायतकर्ता सतपाल के तीन लाख, नवासी हजार, शिल्पा, पत्नी धर्मेंद्र ठाकुर के 1.60 लाख, सतपाल गांव चारमाला 75 हजार, पंकज गांव धनाह, इंद्र सिंह, हरदयाल, प्रवीण कुमार, संतोष ठाकुर, घरौली, सुरजीत सिंह, गुलपाल गांव चेबड़ी, श्याम लाल, वीरेंद्र कुमार, तेजस्वी शर्मा चेबड़ी सहित कई अन्य लोगों के पैसे लेकर यह कंपनी भाग गई है। डीएसपी आनी चंद्र शेखर ने कहा है कि 420 का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है।
0 Comments